उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: लाइसेंसी पिस्टल समेत 15 लाख रुपये की घर से चोरी - मैनपुरी में 15 लाख की चोरी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर पिस्टल, ज्वेलरी सहित 15 लाख रुपये चोरी कर लिए. सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही खुलासे का आश्वासन दिया है.

etv bharat
घर में हुई 15 लाख की चोरी.

By

Published : Dec 7, 2019, 9:44 PM IST

मैनपुरी: जिले में छत के रास्ते से घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर पिस्टल, ज्वेलरी समेत 15 लाख की चोरी को अंजाम दे दिया. सूचना पर पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. घटना की जांच में जुटी पुलिस जल्द ही खुलासे की बात कह रही है.

घर में हुई 15 लाख की चोरी.

घर से लाइसेंसी पिस्टल समेत 15 लाख की चोरी

  • शुक्रवार देर रात मैनपुरी कोतवाली के रामलीला ग्राउंड में रह रहे परिवार के छत के रास्ते से अज्ञात चोर घर में घुस आए.
  • चोरों ने हर कमरे के दरवाजे की कुंडी लगाई, इसके बाद स्टोर रूम में रखी अलमारी को तोड़ दिया.
  • अलमारी से चोरों ने एक पिस्टल, ज्वेलरी सहित 15 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गए.
  • गृह स्वामी सुबह जब अपने घर पहुंचा तो उसने आनन-फानन में दरवाजे पर लगे कांच को तोड़ा.
  • जब अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस जल्द ही घटना में खुलासे की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details