मैनपुरी:जनपद के थाना भोगांव में 4 दिन पहले सरकारी राशन की दुकान में चोरी हुई थी. शुक्रवार को पुलिस ने इस चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मास्टमाइंड सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी हुई राशन को बोरियों को भी बरामद किया है.
चार दिन पहले भोगांव थाना छेत्र के मोहल्ला चौधरी में स्थिति सरकारी राशन की दुकान से गेहूं, चावल, चना, बाजरा और चीनी के कट्टे चोरी करके ले गए थे. राशन डीलर ने बताया था कि करीब 200 बोरी चोर चुरा कर ले गए हैं. पुलिस ने राशन डीलर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो टीमें चोरों की तलाश में लगाई थी. तभी शुक्रवार को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सरकारी राशन एक पिकअप में लाद कर बेचने के लिए भोगांव से कुछ दूरी पर एक बम्बे पर खड़े हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोड की घेरा बंदी कर दी. तभी देखा कि एक पिकअप पर चार लोग बैठे हुए हैं. पुलिस को देखते ही चोरों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने चारों को पकड़ लिया.