उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी : पति ही निकला हत्यारा, कहा- महिला की गलत आदतों से था तंग - थाना एलाऊ क्षेत्र के सलीमपुर पड़ीना

यूपी के मैनपुरी जनपद में थाना एलाऊ क्षेत्र के सलेमपुर पढ़ीना पर बीते दिनों एक महिला का शव चादर में लिपटा हुआ मिला. महिला की पहचान प्रियंका निवासी थाना एलाऊ के गांव औंग निवासी दीपू गुप्ता की पत्नी के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई.

महिला से तंग युवक ने की थी गला दबाकर हत्या, पुलिस ने खोला राज
महिला से तंग युवक ने की थी गला दबाकर हत्या, पुलिस ने खोला राज

By

Published : Jul 24, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Jul 24, 2021, 7:26 PM IST

मैनपुरी : जनपद के थाना एलाऊ क्षेत्र के सलीमपुर पड़ीना पर चादर में बंधी महिला की लाश मिली. शव की पहचान प्रियंका के रूप में की गई. पुलिस ने मामले का शनिवार को खुलासा कर दिया. बताया कि पति ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की थी.

बताया जाता है कि पति ने हत्या करने के बाद चादर में शव को बांधकर बाइक से इसे ठिकाने लगाने की ठानी. हालांकि सड़क खराब होने से शव बाइक से गिर गया. इस दौरान डर के मारे पति उसे वहीं छोड़ दिया और भाग आया. आरोपित पति की निशानदेही पर बाइक, टूटी हुई चूड़ियां, महिला का आधार कार्ड आदि बरामद किया गया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यूपी के मैनपुरी जनपद में थाना एलाऊ क्षेत्र के सलेमपुर पढ़ीना पर बीते दिनों एक महिला का शव चादर में लिपटा हुआ मिला. महिला की पहिचान प्रियंका निवासी थाना एलाऊ के गांव औंग निवासी दीपू गुप्ता की पत्नी के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें :इंटरनेट पर दोस्ती कर युवती की फोटो को बनाया अश्लील, वायरल करने की धमकी देकर मांगे लाखों रुपये

जांच के दौरान पुलिस ने महिला के पति दीपू गुप्ता को हिरासत में ले लिया. कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला से उसकी तीन साल पहले जान-पहचान हुई थी. तबसे वे दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे.

आरोप लगाया कि महिला अपनी आदतों से बाज नहीं आई. कुछ दिन पूर्व जिस घर में वे लोग रह रहे थे, उसके नीचे एक व्यक्ति से उसके प्रेम प्रसंग हो गए और उसके साथ वह भाग गई.

हालांकि कुछ दिन बाद उसे वापस लाया गया. घटना वाली रात जब महिला को दूसरे व्यक्ति से मिलने से मना किया तो वह नहीं मानी. बताया कि गुस्से में आकर उसने उसके साड़ी के पल्लू से गला घोट दिया.

उसके बाद चादर में बांधकर मोटरसाइकिल पर रखकर सड़क से कहीं दूर फेंकने के लिए जा रहा था कि रास्ते में सड़क खराब होने से सलेमपुर पढ़ीना के पास शव गिर गया. उसके बाद उसने उसका शव नहीं उठाया. वहीं छोड़कर भाग गया.

पुलिस ने आरोपित पति की निशानदेही पर मोटरसाइकिल और टूटी हुई चूड़ियां, आधार कार्ड व मोटरसाइकिल आदि बरामद कर ली है. अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया.

Last Updated : Jul 24, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details