उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MP में UP पुलिस को बदमाशों ने बनाया बंधक : साथी को छुड़ाया, MP पुलिस को बिना बताए दी थी दबिश

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए एमपी पुलिस को बिना बताए दबिश दी. बदमाश की गिरफ्तारी के कुछ देर बाद उसके साथियों ने पुलिस पर हमला कर उसे छुड़ा लिया. फिलहाल, एमपी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

मैनपुरी
मैनपुरी

By

Published : May 14, 2021, 10:48 AM IST

ग्वालियर/मैनपुरी: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी पुलिस को मध्यप्रदेश पुलिस को बिना सूचना दिए दबिश देना महंगा पड़ा गया. पत्नी की हत्या के बाद पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश को यूपी पुलिस ने ग्वालियर में पकड़ लिया. लेकिन बदमाश के साथियों ने पुलिस को रास्ते में घेरकर हमला कर दिया और बदमाश को छुड़ाकर ले गए. असल में यह बदमाश, गैंगस्टर गुड्‌डू चौहान का साथी है. पुलिस को गुड्‌डू के भी ग्वालियर में छिपे होने की खबर थी. फिलहाल, ग्वालियर पुलिस ने यूपी पुलिस की शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

MP में UP पुलिस की दबिश
एमपी पुलिस को जानकारी ना देकर की भूलदरअसल, मैनपुरी की दन्नाहार थाना पुलिस एक लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर गुड्‌डू चौहान और उसके साथी 10 हजारके इनामी बदमाश सौरभ भदौरिया की तलाश में ग्वालियर आई थी. पुलिस की टीम इंस्पेक्टर ओमजीत वाजपेयी, सब इंस्पेक्टर अमित सिंह के नेतृत्व में ग्वालियर पहुंची थी. वैसे तो यूपी पुलिस को एमपी पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन यहां उन्होंने गलती कर दी. वह सीधे ही उपनगर ग्वालियर के रानीपुरा में सोनू राठौर के घर जा पहुंचे. जहां सिविल ड्रेस में दो जवानों को सौरभ भदौरिया के ठिकाने पर भेजा.

बदमाश के साथियों ने हमला कर छुड़ाया
यूपी पुलिस के दोनों जवानों ने घर पर सो रहे सौरभ को पकड़ लिया. उसे लेकर वह कुछ दूरी पर खड़ी अपनी स्कॉर्पियो तक आ रहे थे, कि तभी स्थानीय लोग और बदमाश के साथियों ने पुलिस जवानों को घेर लिया. इसके कुछ देर बाद जवानों ने बदमाश को गाड़ी में बैठा लिया. तभी बदमाश के साथियों ने पथराव कर दिया और इनामी बदमाश को छुड़ाकर ले गए. उत्तर प्रदेश पुलिस ने हजीरा थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने वह मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले आई. जहां उनकी शिकायत पर बदमाश के साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हथियारबंद बदमाशों ने युवक को मारी गोली, एंबुलेंस नहीं आने से मौत

हत्या के मामले में आरोपी है बदमाश
बता दें कि यूपी के फिरोजाबाद के रसूलपुर में सौरभ भदौरिया ने साल 2010 में पत्नी की हत्या की थी. वहां यह प्रदीप नाम से रहता था. उस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हो गई थी, इसके बाद वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. तभी से उसकी पुलिस को तलाश थी, जिसके चलते पुलिस ने बदमाश पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. फिलहाल, पुलिस ने बदमाश के हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details