मैनपुरीः उग्रवादी हमले में शहीद हुए नायब सूबेदार वीरेंद्र सिंह यादव का पार्थिव शरीर मंगलवार देर उनके पैतृक गांव नानामऊ पहुंचा. शहीद के पार्थिव शरीर को देख परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शहीद का पूरे सम्मान के साथ सुबह 9 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.
अरुणाचल प्रदेश में थे तैनात
बताया जाता है किरविवार को सुबह जब वीरेंद्र सिंह यादव ने अपनी पत्नी से बात की थी तो कहा था कि उनकी ड्यूटी अरुणाचल प्रदेश में पानी के टैंकर पर लगी हुई है. उस पर जा रहा हूं और फोन काट दिया. उसके कुछ देर बाद यूनिट से फोन आता है और बताया जाता है कि उनके पति उग्रवादी हमले में शहीद हो गए. सूचना लगते ही पत्नी और बेटा बिलखने लगे. शहीद के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करने के बाद असम राइफल के हेड क्वार्टर लाया गया. उसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार को 3 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते एंबुलेंस के जरिए शहीद के पैतृक गांव नानामऊ में देर रात पार्थिव शरीर लाया गया.