उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: तबलीगी मरकज जमात के 10 सदस्य मिलने पर हड़कंप - ten members of tablighi markaz jamaat found in mainpuri

मैनपुरी जिले में तबलीगी मरकज जमात के 10 सदस्य मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लेकिन ये लोग निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में शामिल नहीं हुए थे जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

tabligi markaz bailable
tabligi markaz bailable

By

Published : Apr 1, 2020, 5:29 PM IST

मैनपुरी:जनपद में तबलीगी मरकज जमात के 10 सदस्य मिलने से हड़कंप मच गया हालांकि जांच में पाया गया कि ये निजामुद्दीन मरकज में शामिल नहीं हुए थे. फिलहाल 10 सदस्यों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है.

जिले से सटे हुए सिकंदरपुर में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ मरकज के जमातियों ने पनाह ले रखी है. इस सूचना पर जनपद की पुलिस साथ में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और दस लोगों को ढूंढ निकाला. इसमें 5 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं. जो कि महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जो आगरा से मैनपुरी पहुंचे थे. सभी 10 जमाती लॉकडाउन से पहले से ही यहां एक मस्जिद में रह रहे थे.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में कोरोना से दूसरी मौत, मेरठ में 72 साल के बुजुर्ग की मौत

पूछताछ में उन्होंने बताया कि मार्च में दिल्ली में निजामुद्दीन के तब्लीगी जमात में इनमें से कोई भी शामिल नहीं हुआ थे. जिसके बाद प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए इन 10 लोगों को आइसोलेट किया. साथ ही 14 दिन के लिए कोरंटाइन में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details