मैनपुरीः किशनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है, जोकि भोले-भाले लोगों को लालच देकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इनके ऊपर पहले से छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से 60 हजार नकदी के साथ टप्पेबाजी में प्रयोग किए जाने वाले कुछ सामानों को बरामद किया है.
डबल करने के नाम पर 1 लाख 24 हजार की ठगी
ताजा मामला मैनपुरी जनपद के थाना किशनी क्षेत्र के हरचंदपुर का है, जहां एक गाड़ी मालिक को इन लोगों ने झांसा दिया. गाड़ी मालिक ने इन 4 सदस्यों को अपने घर बुलाया और 1 लाख 24 हजार रुपये के नोटों को डबल कराने को दिया. इन टप्पेबाजों ने केमिकल लगाकर एक कमरे में कुछ रखा और बोला कि 1 घंटे बाद इसको खोलना डबल पैसा मिलेगा और वहां से फरार हो गए.