मैनपुरी :सपा केराष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार काे शहर में पहुंचे. उन्हाेंने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्हाेंने मीडिया से बातचीत भी की. कहा कि अब लोगों ने खुद ही रामचरितमानस का पाठ करना बंद कर दिया है. सरकार अब अपने खर्चे से रामचरित मानस का पाठ कराने के लिए मजबूर है. भाजपा केवल एक ही धर्म के लोगों काे बढ़ावा दे रही है.
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि जो रामचरित मानस का पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं, वह इस देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के सम्मान के दुश्मन हैं. एक धर्म विशेष को बढ़ावा देना संविधान के निर्देशों का उल्लंघन है. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. सरकार सभी धर्मों को समान रूप से बढ़ावा देने के लिए अपने सरकारी कोष से धन देने का काम करें. विवादित महाकाव्य तुलसीदास की रामचरितमानस शूद्र समाज को अपमानित करती है. शूद्र समाज की तमाम जातियों को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर नीच और अधर्म कहने का काम करती है.
अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान सपा सरकार के समय पुजारियों काे मानदेय दिया गया था व दर्शनार्थियों को कई सुविधाएं उपलब्ध थीं. आज भाजपा सरकार न तो पुजारियों का मानदेय बढ़ा रही है और न जनता काे सुविधाएं मुहैया करा पा रही है.