उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: नवोदय विद्यालय की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका - नवोदय विद्यालय की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव

यूपी के मैनपुरी में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने किसी बात की जानकारी नहीं दी. मौके पर पहुंचे आला अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

फंदे से लटका मिला छात्रा का शव

By

Published : Sep 16, 2019, 11:44 PM IST

मैनपुरी:भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की एक छात्रा का शव सोमवार की सुबह हॉस्टल के कमरे में फांसी से लटकता मिला. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने किसी बात की जानकारी नहीं दी. उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है. छात्रा के शरीर पर चोटों के निशान पाये गये हैं. मौके पर पहुंचे आला अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.

नवोदय विद्यालय की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव.

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: गल्ला व्यापारी की हत्या कर बदमाशों ने की लाखों की लूट

जानिये पूरा मामला

  • मामला जनपद मैनपुरी के भोगांव कस्बे का है
  • अनुष्का जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी.
  • सोमवार तड़के छात्राएं पीटी के लिये उठीं तो अनुष्का का शव फंदे से लटकता पाया.
  • छात्राओं ने इसकी सूचना स्टाफ को दी, तब तक अनुष्का की सांसें चल रही थी.
  • इसके बाद उसे आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारकर जिला अस्पताल लाया गया.
  • जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करार दिया.

परिजनों का कहना है
बेटी की पीट-पीटकर हत्या करके शव लटका दिया गया है. उसके शरीर पर पेट से लेकर गर्दन तक चोटों के निशान दिखाई पड़ रहे थे. अगर ऐसा नहीं है तो स्कूल प्रबंधन ने हमें मौत की सूचना पहले क्यों नहीं दी. हम अपने जिगर के टुकड़ों को स्कूल के हॉस्टल में मरने के लिए नहीं भेजते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details