मैनपुरी:उत्तर प्रदेश के मैनपुरी उपचुनाव मतदान (mainpuri bypoll voting) की गति बहुत ही धीमी रही. जहां मैनपुरी में कुल मतदान 54 प्रतिशत रहा, वहीं ईवीएम चोरी का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने ईवीएम को तहसील परिसर में पहुंचाया.
बता दें कि इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) व राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला रहा. वहीं, सोमवार की शाम शहर की आवास विकास कॉलोनी में एक कार में दो ईवीएम को ले जाते देख सामाजवादी कार्यकताओं ने उस गाड़ी को घेर लिया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया.