उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी उपचुनाव में ईवीएम चोरी का आरोप, सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर लगाया जाम - evm stolen in Mainpuri

मैनपुरी उपचुनाव (mainpuri bypoll) में समावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम चोरी (evm theft) का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे सीडीओ ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व ईवीएम को जमा करने जा रहे थे.

सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर रोड किया जाम
सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर रोड किया जाम

By

Published : Dec 6, 2022, 12:55 PM IST

मैनपुरी:उत्तर प्रदेश के मैनपुरी उपचुनाव मतदान (mainpuri bypoll voting) की गति बहुत ही धीमी रही. जहां मैनपुरी में कुल मतदान 54 प्रतिशत रहा, वहीं ईवीएम चोरी का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने ईवीएम को तहसील परिसर में पहुंचाया.

बता दें कि इस उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) व राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला रहा. वहीं, सोमवार की शाम शहर की आवास विकास कॉलोनी में एक कार में दो ईवीएम को ले जाते देख सामाजवादी कार्यकताओं ने उस गाड़ी को घेर लिया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया.

सपा कार्यकर्ता, सेक्टर मजिस्ट्रेट और सीडीओ ने दी जानकारी

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं का कहना है कि ये लोग शराब पिए हुए थे. गाड़ी रोकने के इशारे पर भाग रहे थे. इसके बाद गाड़ी रोकने पर इसमें दो ईवीएम पाई गईं. वहीं, ईवीएम ले जा रहे लोगों ने पूछताछ में बताया कि यह रिजर्व वाली ईवीएम हैं. उन्हें रिजर्व में दो ईवीएम मिलती हैं. वे लोग ईवीएम को जमा करने ले जा रहे थे. इस मामले में सीडीओ ने बताया कि ये सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी है. इस पर उनका जीपीएस या बिंगर लगा होता है. ये ईवीएम सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिजर्व ईवीएम हैं. रिजर्व ईवीएम (Reserve EVM) को जमा करने जा रहे थे.

यह भी पढ़ें- विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पर चर्चा व अन्य विधायी कार्य होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details