उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, मायावती को कब अध्यक्ष बनाएगी बीजेपी ?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस, बसपा और यूपी सरकार पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने आजम खान को लेकर दिया बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने आजम खान को लेकर दिया बड़ा बयान

By

Published : Apr 27, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 9:15 PM IST

मैनपुरी :जिले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ है. सपा पहले दिन से आजम के साथ खड़ी है. आजम खान को जो भी न्याय मिल सकता था, वह दिया गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जो नेता आज सवाल उठा रहे हैं, वह उस समय कहां थे जब बीजेपी और कांग्रेस आजम खान पर मुकदमा लगा रही थी.

अखिलेश का योगी सरकार पर तंज

अखिलेश यादव ने पूछा, क्या मायावाती को अध्यक्ष बनाएगी बीजेपी ?
मैनपुरी में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और यूपी सरकार को निशाना पर रखा. पत्रकारों के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा ने बीजेपी को वोट दिया है. अब सवाल यह है कि क्या बीजेपी मायावती को अध्यक्ष बनाएगी. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अपनी जगह पर बुलडोजर चलवाते हैं, तो करोड़ों का मुआवजा उठाते हैं. सरकार गरीबों और मजदूरों पर बुलडोजर चला रही है. बिजली कटौती के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की समस्या का समाधान हो जाता, यदि बीजेपी समाजवादी सरकार में बनाए गए पावर हाउस को चलाती.

अखिलेश का योगी सरकार पर तंज

अखिलेश यादव बोले- अघोषित बिजली कटौती से हाहाकार मचा, अफसर कर रहे लापरवाही
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री के आदेशों-निर्देशों का अधिकारी विशेषकर पावर कारपोरेशन के अधिकारी तनिक भी तवज्जों नहीं दे रहे हैं. अघोषित बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है. गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा हैं, लेकिन राज्य सरकार पर्याप्त बिजली का इंतजाम नहीं कर पा रही है. अफसरों की लापरवाही और अकर्मण्यता पर कहीं नियंत्रण नहीं लग रहा है.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के दूसरे कार्यकाल में बिजली मंत्री बदल गया, लेकिन दुर्दशा नहीं बदली. सरकारी बयानों में ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे बिजली सप्लाई का दावा किया जा रहा है. जबकि महज 4 घंटे बिजली मिल रही है. कई स्थानों पर तो पूरी रात ब्लैक आउट रहता है, ट्रांसफार्मर फुंकते जा रहें है. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती से बुनकरों का धंधा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.

संत कबीर नगर में बिजली नहीं मिलने से पावरलूम ठप्प हो रहे हैं. इससे बुनकर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. आधे-अधूरे तैयार कपड़ों को लेकर परेशान हैं. बिजली संकट के चलते व्यापारिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में न केवल ग्रामीण अपितु नगरीय क्षेत्रों में भी बिजली की जबरदस्त कटौती हो रही है. उत्तर प्रदेश को नफरत की आग में झोंकने वाली भाजपा सरकार ने बिजली उत्पादन के लिए कोई काम नहीं किया. इस सरकार ने एक भी पावर प्लांट नहीं लगाया.

बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया. पांच साल की सरकार में भाजपा ने उत्तर प्रदेश की हालत इतनी जर्जर कर दी है कि बिजली उत्पादन की कई इकाइयां बंद पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल झूठी और हवाई घोषणाएं करने वाले मुख्यमंत्री जी अधिकारियों को दिखावटी निर्देश दे रहे हैं. जबकि सीएम को सच्चाई पता है कि उन्होंने बिजली उत्पादन के लिए कोई काम नहीं किया है. प्रदेश में 23 हजार मेगावाट बिजली की मांग के अनुरूप बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में बिजली कहां से मिलेगी? बढ़ती गर्मी से जनता परेशान है, लेकिन मुख्यमंत्री जी-ऊर्जामंत्री जी वास्तविक स्थिति से मुंह मोड़े हुए हैं. भाजपाई झूठे दावों की असलियत अब सामने आ रही है.

इसे पढ़ें लखीमपुर खीरी हिंसाः आशीष मिश्रा के मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस राजीव सिंह ने खुद को किया केस से अलग, पहले दी थी बेल

Last Updated : Apr 27, 2022, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details