मैनपुरीः एसपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल ने जिले के थाना किशनी इलाके में एक शादी समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला, इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर के लिए लिये जा रहे चंदे पर भी सवाल उठाये.
एसपी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल ने बीजेपी पर कसे तंज - मैनपुरी की न्यूज़
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल ने मैनपुरी के थाना किशनी इलाके में एक शादी समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला किया. इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर के चंदे पर भी सवाल उठाये.
किसानों के समर्थन में SP
किसानों के समर्थन में पूरे यूपी में एसपी का आंदोलन चल रहा है. करीब 50 हजार से अधिक हमारे कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. राम मंदिर चंदा पर उन्होंने कहा कि अच्छे काम के लिए चंदा मांगना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन चंदा सही हाथों में जाये, इसकी कोई गारंटी नहीं है. विश्व हिन्दू परिषद ने पहले सारे देश में ईंटे पुजवा दी, वो पैसा हजारों करोड़ था, कहां चला गया. उससे शानदार मंदिर बन सकता था. उसका कोई हिसाब-किताब नहीं है. अरुणाचल की सीमा के अंदर चीन के घुसने पर बोले कि किसानों के लिए तो कीले गाड़ देते हैं, सारी सीमाएं सील कर देते हैं, जबकि वहां आंख लाल नहीं कर पाते. विधान परिषद चुनाव में सपा का बड़ा कब्जा था प्रोटेम स्पीकर बीजेपी ने नियुक्त करा दिया. बीजेपी सारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को रोजाना भंग कर रही है. इस बीच उनसे सपा-प्रसपा गठबंधन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कौन सी प्रसपा, कहां पर नाम ले रहो हो शिवपाल का, उनका है क्या कुछ, पिछली बार चुनाव लड़े थे, किसी की जमानत भी नहीं बची थी.