मैनपुरी: एक निजी कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2022 चुनाव में सपा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी, आने वाला समय समाजवादी पार्टी का होगा.
2022 के चुनाव में सपा नहीं करेगी किसी पार्टी से गठबंधन: राम गोपाल यादव - मैनपुरी समाचार
यूपी के मैनपुरी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि 2022 के चुनाव में सपा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. प्रदेश की जनता सपा के साथ है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मोदी और योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आने वाला 2022 समाजवादी पार्टी का होगा और हम सरकार बनाएंगे. सपा को सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता. जनता समाजवादी पार्टी के साथ है. बीजेपी सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है. प्रदेश का कोई भी विकास नहीं हुआ.
राम गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में अगर हम कानून-व्यवस्था की की बात करें तो विधायक बलात्कार कर रहे हैं, सांसद गुंडागर्दी कर रहे हैं, अधिकारियों के साथ मारपीट की जा रही है, महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है.