मैनपुरी :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को मैनपुरी पहुंचे. उन्होंने हारे हुए प्रत्याशी से मुलाकात की. अपने बूथ अध्यक्षों व पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिले. सपा मुखिया ने उनका हौसला बढ़ाया. कहा कि हम हारे नहीं हैं, हम लोगों को हराया गया है. कार्यकर्ताओं को 2024 के लिए तैयार रहना होगा. कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने की बाद सपा मुखिया ने मीडिया से भी बातचीत की.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं जब से भारतीय जनता पार्टी आई है, वह लोकतंत्र-संविधान कानून के नियम की परवाह नहीं करती है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर भाजपा को चुनाव जितवाया गया. गोरखपुर की बात करें तो मुख्यमंत्री के खुद के जिले में कमाल की शिकायत आई है कि जितना वोट पड़ा उससे 1 लाख वोट ज्यादा गिना गया. मैनपुरी में वोट कितना पड़ा, यह बात सबको पता है. भारतीय जनता पार्टी को जनता ने पिछली बार समर्थन दिया था, इसका बदला लिया जा रहा है. लोकसभा में जनता से बड़ा कोई नहीं है. जनता सर्वोपरि है. जब भी जनता को मौका मिलेगा वह सबक सिखाएगी.