मैनपुरी:जनपद को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए शहर के बाहर कचरा डंप की व्यवस्था की गई है. जिसमें करोड़ों की लागत से मशीनें लगाई गई हैं और एक संस्था से 30 साल के लिए अनुबंध किया गया. लेकिन, शहर से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के लिए लगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट केवल एक चौथाई कूड़े का निस्तारण ही कर पा रहा है. बीते कई दिनों से प्लांट बंद पड़ा है. हाल यह है कि डंपिंग ग्राउंड के आस-पास एक किलोमीटर तक कूड़े के ढेर लग गए हैं.
मैनपुरी: शहर में केवल एक चौथाई कचरे का हो रहा निस्तारण
मैनपुरी जिले में कूड़ा निस्तारण के लिए लगा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट केवल एक चौथाई कूड़े का निस्तारण ही कर पा रहा है और बीते कई दिनों से यह प्लांट बंद भी पड़ा है. जिसके कारण डंपिंग ग्राउंड के आस-पास एक किलोमीटर तक कूड़े के ढेर लग गए हैं.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट केवल एक चौथाई कूड़े का निस्तारण
हालांकि नगरपालिका जहां इस बात को स्वीकार कर रहा है कि प्लांट में 40 टन के अनुबंध के स्थान पर 5 से 10 टन का ही निस्तारण किया जा रहा है. पिछले 5 दिनों से प्लांट पूरी तरह बंद है. प्लांट के आस-पास लगभग 19 किलोमीटर एरिया में कचरा फैला हुआ है. यह कचरा आस-पास मोहल्ले के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.