मैनपुरी:आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में जूनियर रजिडेंट के पद पर तैनात चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. वह बीते 18 अप्रैल को आगरा से करहल कस्बा स्थित अपने घर आए थे.
एसएन मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव, आठ हुई संक्रमितों की संख्या - मैनपुरी में बढ़ रहे कोविड-19 के मरीज
यूपी में मैनपुरी के एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है.
एसएन मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव
तबीयत खराब होने पर डॉक्टर ने जांच के लिए नवोदय विद्यालय भोगांव पहुंचकर अपना सैंपल दिया था. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. चिकित्सक को अस्पताल में शिफ्ट किया है, वहीं उनके परिवार को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर आठ हो गया है.