मैनपुरी: जिले में रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है. मामा की शादी में शामिल होने आई 6 साल की बच्ची से रेप किया गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिवार का कहना है कि उनकी बच्ची बेहोशी की हालत में मैरिज हॉल के पास बने टॉयलेट में मिली थी.
बच्ची की मां ने बताया कि शुक्रवार रात में बेटी टॉयलेट जाने के लिए बोल रही थी. तभी पास का एक लड़का यह सुन रहा था. वह बच्ची को टॉयलेट के लिए ले गया. काफी देर तक बच्ची नहीं आई तो परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की. बच्ची टॉयलेट में बेहोश पड़ी थी. जब उसे होश आया तो उसने रोते हुए पड़ोसी के लड़के का नाम बताया.