मैनपुरी: जिले के करहल थाना क्षेत्र से 6 लाख रूपये की लूट का मामला सामने आया है. करहल कस्बा में बदरू हसन नाम का व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. युवक कस्बे में ही 11 लाख रूपये की प्रॉपर्टी को छह लाख रूपये में खरीदना चाहता था. प्रॉपर्टी नहीं मिलने पर उसने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी कि मेरे साथ 6 लाख रूपये की लूट हो गई है.
मैनपुरी: छह लाख रूपये की लूट की साजिश रचने वाला गिरफ्तार - six lakh robbery accused arrested
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में आधे दाम में प्रॉपर्टी नहीं मिलने पर छह लाख रूपये की लूट की साजिश रची. युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.लूट की सूचना संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने सूचना देने वाले की तलाशी ली.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.
गिरफ्तार आरोपी.
छह लाख लूट की साजिश
- मामला जिले के करहल थाना क्षेत्र का है.
- यहां पर बदरू हसन नाम का व्यक्ति प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है.
- युवक ने पुलिस को अपने साथ लूट की वारदात होने की गलत सूचना दी.
- लूट की सूचना संदिग्ध प्रतीत होने पर बदरु हसन की तलाशी ली गई.
- तलाशी में 500 रूपये के नोट की 12 गड्डियां बरामद हुईंं.
- बदरु हसन ने लूट की झूठी सूचना को स्वीकार किया.
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.
इसे भी पढ़ें:-5 लाख देने के बाद भी दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात