उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: अनुष्का पांडे मौत मामले में SIT ने कहा, निर्दोष को नहीं भेज सकते जेल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अनुष्का पांडे की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में एसआईटी का गठन किया गया था, लेकिन अब तक कोई भी तथ्य सामने निकलकर नहीं आए हैं. एसआईटी के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल का कहना है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV BHARAT
आरोपियों को जल्द होगी जेल

By

Published : Feb 5, 2020, 9:12 PM IST

मैनपुरी:जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का पांडे की मौत के मामले में एसआईटी अध्यक्ष ने कहा कि हम किसी भी निर्दोष को जेल नहीं भेज सकते. जल्द ही घटना का खुलासा होगा और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

आरोपियों को जल्द होगी जेल.

दो महीने बाद एसआईटी का गठन
जिले में बीते 16 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा अनुष्का पांडे का शव हॉस्टल के कमरे से बरामद किया गया था. पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या का मामला चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया था. वहीं छात्रा के परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे, जिसके मद्देनजर शासन हरकत में आया और दो महीने बीत जाने के बाद एसआईटी का गठन हुआ.

अब तक नहीं मौत का खुलासा
एसआईटी की गठित टीम में कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल एसआईटी के अध्यक्ष थे. टीम में मैनपुरी एसपी के साथ एक क्षेत्राधिकारी रैंक के अधिकारी को भी सदस्य बनाया गया था. इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक एसआईटी ने मामले का खुलासा नहीं किया है.

अपराधियों को जल्द होगी जेल
वहीं बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में एसआईटी के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, आगरा रेंज के आईजी ए सतीश गणेश पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम किसी भी निर्दोष व्यक्ति को जेल नहीं भेज सकते. साथ ही इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details