उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: 59 लोगों के डीएनए सैंपल लेने के बाद भी एसआईटी के हाथ खाली - dna samples

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा का शव 16 सितंबर को हॉस्टल के कमरे मिला था. इसी मामले के लिए एसआईटी ने 59 लोगों के डीएनए सैंपल लिए, लेकिन इसके बाद भी एसआईटी के हाथ कुछ नहीं लगा

ETV Bharat
डीएनए सैंपल लेने के बाद भी एसआईटी के हाथ कुछ नहीं लगा रहा है.

By

Published : Jan 14, 2020, 7:31 PM IST

मैनपुरी:जनपद में 16 सितंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा का हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका शव मिला था. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

डीएनए सैंपल लेने के बाद भी एसआईटी के हाथ कुछ नहीं लगा रहा.

मौत की गुत्थी सुलझाने में एसआईटी भी नाकाम
जिले में 15 नवंबर को स्लाइड रिपोर्ट में छात्रा की दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. एसपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले से स्थानांतरण कर दिया गया है. वहीं एक दिन बाद जिलाधिकारी को भी मैनपुरी से हटाकर लखनऊ गन्ना आयुक्त बना दिया गया है. साथ ही एसआईटी का गठन हुआ है. एसआईटी गठन के बाद 45 दिन बीत चुके हैं, लेकिन छात्रा की मौत की गुत्थी सुलझाने में अब तक एसआईटी भी नाकाम रही है. इस दौरान एसआईटी ने छात्रा के परिजन, रिश्तेदार और स्कूल के छात्र शिक्षक स्टाफ सहित लगभग 59 लोगों का डीएनए सैंपल लिए गए है. साथ ही पॉलीग्राफी टेस्ट भी कराए गए है.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने CAA के लिए निकाली जागरूकता रैली

वहीं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि एसआईटी जांच कर तो रही है, लेकिन जिस जगह करनी चाहिए वहां नहीं कर रही है. क्योंकि इस मामले में कई सफेद पोस लोग फस रहे हैं. इस कारण इस मामले का रुख ही बदला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details