उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1700 मजदूरों को लेकर बिहार के लिए हुई रवाना

लॉकडाउन के कारण गैर जनपदों में फंसे मजदूरों को उनके जनपदों तक छोड़ने की कवायद लगातार जारी है. वहीं यूपी के मैनपुरी जनपद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1700 प्रवासी मजदूरों को उनके जनपद बिहार के लिए रवाना किया गया. ये सभी मजदूर ईंट-भट्टों पर काम करते थे.

migrant labors from mainpuri reach bihar
1700 मजदूरों को लेकर ट्रेन बिहार के लिए रवाना

By

Published : Jun 19, 2020, 1:24 PM IST

मैनपुरी: पूरे देश में फैले कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था. काम-धंधा बंद होने के बाद भी आज तक प्रवासी मजदूर गैर जनपदों में रह रहे थे. वहीं यूपी के मैनपुरी जनपद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से 1700 प्रवासी मजदूरों को उनके जनपद बिहार के लिए रवाना किया गया. ये सभी मजदूर ईंट-भट्टों पर काम करते थे.

1700 मजदूरों को लेकर ट्रेन बिहार के लिए रवाना
मजदूरों को पहुंचाया गया उनके घर
कोरोना वायरस के कारण घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण भट्टा मजदूरों का काम बंद हो गया था. इसके कारण मजदूरों की जमा पूंजी भी खर्च हो गई थी. इस समस्या को देखते हुए मजदूरों ने थक-हारकर घर वापस लौटने का निर्णय लिया.

इस दौरान व्यवस्था न होने के कारण लगातार समय बीतता रहा और भट्ठा मालिकों के संगठन ने इस समस्या को लेकर प्रशासन को अवगत कराया. स्थानीय प्रशासन ने इन श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने का निर्णय लिया. जिसके बाद श्रमिक ट्रेन का प्रबंध किया गया और देर रात 1700 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के पटना के लिए रवाना हुई.


प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य विभाग ने थर्मल स्क्रीनिंग कराई. इसके साथ ही खाद्य सामग्री से लेकर रास्ते में पीने के लिए पानी तक की सभी व्यवस्थाएं कराई गई. वहीं भट्टा संगठन की तरफ से प्रत्येक श्रमिकों की टिकट का भुगतान भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details