उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में शिवपाल यादव ने किया मुलायम सिंह का समर्थन - manpuri news

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बता दिया है कि मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली उनकी जसवंतनगर विधानसभा सीट से मुलायम सिंह यादव को मुझसे भी ज्यादा रिकॉर्ड मतों से जिता कर भेजना.

मैनपुरी मुलायम सिंह यादव के समर्थन में शिवपाल.

By

Published : Apr 18, 2019, 10:42 PM IST

मैनपुरी: सूबे की मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव को प्रसपा जिताने का काम करेगी. आज प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी लोकससभा सीट के अपने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को यह स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं. प्रसपा की यह बैठक इटावा के सैफई में एसएस मेमोरियल स्कूल में हुई.

मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के समर्थन में शिवपाल.
  • इटावा जिले के सैफई के एसएस मेमोरियल स्कूल में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के प्रसपा नेताओ व कार्यकर्ताओं की एक सभा हुई.
  • यह बैठक स्वयं पार्टी अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुलाई थी.
  • बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने सभी नेताओ व कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि मैनपुरी लोकसभा सीट से मुलायम सिंह यादव को जिताने के लिए मेहनत करें.
  • शिवपाल ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का नाम लिए बिना ही इशारों ही इशारों में उन्हें भाजपा से साठ-गांठ रखने वाला सपा नेता बता दिया.

जो लोग मेरे ऊपर भाजपा से साठ-गांठ रखने का आरोप लगा रहे हैं, वो लोग ही भाजपा की दावतों में जाते हैं और अपने घर होने वाली दावतों में भाजपा नेताओं को बुलाते रहे हैं. मैने अपने किसी भी फंक्शन में किसी भी भाजपा नेता को अब तक नहीं बुलाया है. हमारी पार्टी नौजवान, किसान और मुसलमान के विकास को लेकर सूबे में चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव के बाद प्रसपा सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. हम सूबे में अगली सरकार बनाएंगे.

-शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details