मैनपुरीः समाजवादी पार्टी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे बात की. इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि बीजेपी भ्रष्ट पार्टी है.
जब नगर निकाय चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह छोटे छोटे चुनाव हैं. इस चुनाव से सरकार की तरफ से बहुत धांधली की गई है. आज अधिकारियों के दम पर बेईमानी से चुनाव जीता गया है.
इसके बाद भी समाजवादी पार्टी इनसे लड़ी है और वैसे तो बहुत से सीटों पर हम जीते हुए हैं वोट भी बहुत अच्छा मिला है अगर गड़बड़ियां नहीं हुई होती तो सपा नंबर एक पार्टी होती. आगे 2024 में चुनाव होंगे. केवल भारतीय जनता पार्टी के लिए समाजवादी पार्टी ही चुनौती बनेगी. 2024 के लिए हम संगठन को तैयार करेंगे और चर्चा करेंगे.