मैनपुरी में शिवपाल यादव ने अखिलेश को दिया छोटे नेताजी का खिताब - akhilesh yadav chhote netaji
16:32 November 30
भाजपा प्रत्याशी रघुराज को बताया धोखेबाज
मैनपुरी: नेताजी मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां एक तरफ भाजपा ने दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी उम्मीदवार डिंपल यादव को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. चाचा शिवपाल भी लगातार बहू को जिताने के लिए लगातार सभा कर रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को जनसभा के दौरान शिवपाल ने अखिलेश यादव को 'छोटे नेताजी' का खिताब दे डाला.
ताखा तहसील क्षेत्र के भरतिया कोठी में डिंपल यादव के समर्थन में सपा प्रमुख शिवपाल यादव और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा की. इस दौरान शिवपाल ने कहा कि 'कि हम चाहते हैं कि अखिलेश को लोग छोटे नेताजी कहें. अखिलेश को जनता छोटे नेताजी के नाम से पुकारे.' इतना हीं नहीं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को लेकर भी टिप्पणी की. शिवपाल ने कहा कि रघुराज ने उन्हें धोखा दिया है.
जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि 'अगर कोई गाली दे तो बर्दाश्त कर लेना. चुनाव में किसी से झगड़ा नहीं करना. ये चाहते हैं कि आप जवाब दो. कोई जवाब न देना, सब सह लेना. सिर्फ वोट डालने पर मेहनत करना. अब हम अखिलेश यादव एक हो गए हैं.'