मैनपुरी: प्रसपा पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव यानी चाचा-भतीजे में अब कलह खत्म हो गई. जी हां इसी के चलते अब चाचा जी मैनपुरी उपचुनाव (by-election in mainpuri) को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं. शनिवार को उन्होंने मैनपुरी के बरनाहल में जाकर डिंपल यादव के लिए वोट मांगे. कहां भाजपा संविधान, समाज और सामाजवादी को तोड़ना चाहती हैं. लेकिन अगर हमें लोगों को बचाना हैं तो भारतीय जनता पार्टी को हटाना होगा.
शिवपाल यादव बोले- बहू डिंपल की जीत के साथ शुरू होगी BJP की उल्टी गिनती
मैनपुरी उपचुनाव को लेकर चाचा जी ने बहू डिंपल के लिए वोट की अपील की है. कहा कि उपचुनाव में डिंपल यादव जीतेंगी और यही से भाजपा की हार की शुरुआत होगी.
मंच से संबोधित करते हुए शिवपाल यादव ने विपक्षी पार्टी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि " ये आज हमारी वजह से सत्ता में आ गए, क्योंकि अखिलेश यादव हमारा फायदा नहीं ले पाए. अगर ले लेते तो आज सत्ता में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होते, जिससे गरीब किसान को कोई दिक्कत नहीं होती. कहा कि 5 तारीख को उपचुनाव में डिंपल यादव बड़े मार्जन से जीतेंगी और यही से भाजपा की हार की शुरुआत होगी.
कहा कि, 2022 में हमें जिम्मेदारी नहीं मिली थी. अगर छ महीने पहले जिम्मेदारी मिली होती तो हर विधानसभा में दस हजार से लेकर के पचास हजार तक वोट बड़ाए जा सकते थे. बसपा के वोटर जितने भी हैं सामाजवादी डिंपल यादव का सहयोग करेंगे. परिवार के बारे में जब पूछा तो कहा कि बहू से हमारी बात होती हैं बहू हमारी मदद करेगी.
यह भी पढ़ें-संभल में किसान आंदोलन की दूसरी बरसी पर सड़क पर उतरे किसान