उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव का बड़ा बयान, षड्यंत्रकारी नहीं चाहते परिवार में हो सुलह - प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव

मैनपुरी के कस्बा भोगांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का पांडे की मौत के मामले में लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव छात्रा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि षड्यंत्रकारी नहीं चाहते कि परिवार में सुलह हो. हम सुलह के लिए हमेशा तैयार हैं.

छात्रा के परिजनों से मिले प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

By

Published : Sep 20, 2019, 1:37 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 3:14 PM IST

मैनपुरी: नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का पांडे की मौत के मामले में शुक्रवार को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि षड्यंत्रकारी नहीं चाहते कि हमारे परिवार में सुलह हो. मैं हमेशा सुलह के लिए तैयार हूं.

छात्रा के परिजनों से मिले प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव.

मैनपुरी जनपद के कस्बा भोगांव में जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा अनुष्का पांडे की मौत के मामले में लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं प्रशासन की लापरवाही के चलते विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया.

ये भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद यौन शोषण केस में गिरफ्तार

बीते दिनों जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में लटकता मिला. वहीं परिजन लगातार आरोप लगा रहे हैं कि छात्रा की हत्या और दुष्कर्म करके शव को लटकाया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या और दुष्कर्म का मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है.

शुक्रवार को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने छात्रा के घर पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और छात्रा को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी कर डाली. उन्होंने कहा कि मैनपुरी का क्या हाल है, यह किसी से छुपा नहीं है. इस मामले को प्रशासन दबाने की कोशिश कर रहा है. जबकि मैनपुरी से भोगांव विधानसभा के कैबिनेट मंत्री भी हैं, जिन्होंने इस मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया.

ये भी पढ़ें: मैनपुरी: नवोदय विद्यालय की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

वहीं परिवार में सुलह के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम 2022 की चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. षड्यंत्रकारी हमारे परिवार में नहीं चाहते कि सुलह हो. हम सुलह के लिए हमेशा तैयार हैं.

Last Updated : Sep 20, 2019, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details