उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: स्कूल बस पलटी, बाल-बाल बचे बच्चे - मैनपुरी पुलिस न्यूज

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचंद्रपुर में स्कूल बस एक कार को बचाने के चक्कर में पलट गई. बस पलटने से दो बच्चे चोटिल हो गये. हादसे के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

स्कूल बस पलटी.

By

Published : Sep 26, 2019, 8:58 PM IST

मैनपुरी: जिले में स्कूली बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई. हादसा गांव हरिचंद्रपुर के पास घटित हुआ. पुलिस और स्थानीय लोगों ने बस पलटने के बाद बच्चों को बाहर निकाला. हादसे में दो बच्चे चोटिल हुए हैं. आनन-फानन में सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला गया.

स्कूल बस पलटी.

क्या है मामला

  • मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचंद्रपुर का है.
  • जहां एक स्कूल बस नाले की पुलिया पर कार को बचाने के चक्कर में पलट गई.
  • बस मैनपुरी के श्रीचंद्रशेखर इंटर कॉलेज की थी.
  • बस छुट्टी के बाद गांव में बच्चों को छोड़ने जा रही थी.
  • बस पलटने से दो बच्चे चोटिल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: कार सवार मनचलों ने दारोगा की बेटी के साथ की छेड़खानी

बस में करीब चालीस बच्चे सवार थे. हादसे के बाद सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए हैं. नौ वर्षीय अंजली और सात साल की अनीता हाथ में कांच लगने से चोट आई हैं. बच्चों को दूसरी बस से उनके घर भेजा गया है. हादसा दोपहर में करीब ढाई बजे घटित हुआ.
-अभय नारायण राय,सीओ, मैनपुरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details