मैनपुरी:पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए गुरुवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे. यहां उन्होंने बंद कमरे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. इस बैठक में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद थे. इसके बाद अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू हुए. यहां उन्होंने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.
मैनपुरी में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी बताए अर्थव्यवस्था कब सुधरेगी. लूटपाट कब बंद होगी. यूपी विधानसभा चुनाव में जनता ने सपा को संघर्ष का जनादेश दिया है. लोकतंत्र के मूल्यों और संविधान को बचाने के लिए, जो रास्ता अपनाना होगा समाजवादी लोग अपनाएंगे. अखिलेश ने यहां कानून व्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. ये सरकार नौजवानों को रोजगार देने वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश में ये हालात हो गए हैं कि लोग नींबू चोरी करने निकल पड़े हैं. बुलडोजर वहां क्यों नहीं चल रहा है, जहां बलात्कार हो रहे हैं और बैंक लूट हो रही हैं. शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है.