उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौजवानों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़: अखिलेश यादव - mainpuri news in hindi

गुरुवार को मैनपुरी पहुंचे समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है.

etv bharat
akhilesh yadav in mainpuri

By

Published : Apr 14, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 10:09 PM IST

मैनपुरी:पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए गुरुवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे. यहां उन्होंने बंद कमरे में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. इस बैठक में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद थे. इसके बाद अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू हुए. यहां उन्होंने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा.

मीडिया से रूबरू हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव

मैनपुरी में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी बताए अर्थव्यवस्था कब सुधरेगी. लूटपाट कब बंद होगी. यूपी विधानसभा चुनाव में जनता ने सपा को संघर्ष का जनादेश दिया है. लोकतंत्र के मूल्यों और संविधान को बचाने के लिए, जो रास्ता अपनाना होगा समाजवादी लोग अपनाएंगे. अखिलेश ने यहां कानून व्यवस्था, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.

मैनपुरी में सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे मुलायम और अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. ये सरकार नौजवानों को रोजगार देने वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश में ये हालात हो गए हैं कि लोग नींबू चोरी करने निकल पड़े हैं. बुलडोजर वहां क्यों नहीं चल रहा है, जहां बलात्कार हो रहे हैं और बैंक लूट हो रही हैं. शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें-आतंकवादियों की लिस्ट बनाकर किया जा रहा सफाया: अजय मिश्रा

मैनपुरी में अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ बीतचीत की. गुरुवार को सबसे पहले वो हिंदपुरम कालोनी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद आवास विकास कालोनी स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी मौजूद थे. इस बैठक में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 14, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details