उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

री-काउंटिंग में 22 मतों से जीतीं सपा विधायक राजकुमार यादव की पत्नी - मैनपुरी पंचायत चुनाव रिजल्ट

मैनपुरी में वार्ड नंबर-28 से समाजवादी पार्टी के विधायक राजकुमार यादव की पत्नी वंदना यादव ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत लिया है. वोटों की री-काउंटिंग के बाद उन्होंने 22 वोटों से ये चुनाव जीत लिया.

वंदना यादव
वंदना यादव

By

Published : May 5, 2021, 3:05 PM IST

Updated : May 19, 2021, 6:01 PM IST

मैनपुरी :जिले में मंगलवार सुबह जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के विधायक राजकुमार यादव की पत्नी वंदना यादव को वार्ड नंबर-28 से जिला पंचायत सदस्य पद का विजेता घोषित कर दिया था. इस पर निर्दलीय प्रत्याशी सतेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद जिलाधिकारी ने दोबारा मतगणना कराने का फैसला किया. मंगलवार को शाम 6 बजे से ब्लॉक मैनपुरी में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ. इस दौरान सीसीटीवी से मतगणना पर नजर रखी जा रही थी. इस मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वंदना यादव को 22 मतों से विजयी घोषित किया गया.

सपा विधायक की पत्नी 22 मतों से विजयी

बूथ 55 के प्रपत्र का बंडल हुआ गायब

मतगणना के दौरान रात 10 बजे तक सब कुछ ठीक रहा. इसी दौरान अचानक जानकारी मिली कि 55 नंबर बूथ के प्रपत्र गायब हैं. मामले का पता चलते ही निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए. इस दौरान प्रशासन लगातार गायब हुए प्रपत्र ढूंढने में लगा रहा. इस बीच काफी देर तक स्ट्रांग रूम से तहसील की तरफ गाड़ियों का आना-जाना लगा रहा. मामले के कुछ वीडियो और फोटोज भी वायरल हुए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के विधायक राजकुमार यादव के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ऋषि राज, क्षेत्राधिकारी मैनपुरी अभय नारायण राय मौजूद हैं. इस दौरान विधायक से अधिकारियों की कुछ गुप्त बातें चल रही हैं. हालांकि प्रशासन ने इन बातों को नकारा दिया. उधर, बूथ 55 के गायब हुए प्रपत्र का बंडल करीब 3 बजे मिल जाता है. तब दोबारा मतगणना प्रारंभ कर दी जाती है.

निर्दलीय प्रत्याशी का आरोप

इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी आरोप लगाता रहा कि यह बंडल बदल दिया गया है, लेकिन उसकी बात कोई नहीं सुनता. इसके बाद सपा उम्मीदवार वंदना यादव को प्रशासन ने 22 मतों से विजयी घोषित कर दिया. वंदना यादव को 8184 मत प्राप्त हुए. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह को 8164 मत मिले.

इसे भी पढे़ं-मैनपुरी : हारा हुआ चुनाव रातों-रात जीत गईं सपा विधायक की पत्नी!

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने लगाया ये आरोप

मामले को लेकर बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने पहले ही एक हजार वोट से वंदना यादव को जीत दिलाने का मन बना लिया था. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने मंसूबे में कामयाब हुआ. यह लोकतंत्र की हत्या है. सत्ता तो बीजेपी की है, लेकिन मैनपुरी में सरकारी मशीनरी समाजवादियों के दबाव में काम कर रही है.

Last Updated : May 19, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details