उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव ने अखंड रामायण पाठ पर की टिप्पणी, बोले- धार्मिक कार्यक्रमों में अधिकारी लगेंगे तो विकास कैसे होगा - UP News

करहल विधानसभा क्षेत्र के नगरिया गांव में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि मैनपुरी से लेकर पूरे प्रदेश में कहीं भी किसी को चुनाव का नामांकन नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसा प्रदेश में पहली बार हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 10:26 PM IST

मैनपुरी में मीडिया से बात करते सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव

मैनपुरी: योगी सरकार के रामनवमी पर अखंड रामायण पाठ की घोषणा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पहले भी कथा भागवत जनता अपने आप करती थी. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है. सभी को अपना धर्म मानने का अधिकार है. सभी को अपने धर्म में आस्था होती है. अगर प्रशासनिक अधिकारियों को इस काम में लगाएंगे तो, विकास कैसे होगा. प्रशासनिक अधिकारियों का काम है विकास कराना, जनता को सुविधा देना लेकिन जनता को सुविधा नहीं देंगे. केवल लूटने में लगेंगे. वैसे तो पूरा प्रदेश लूट लिया है.

सपा नेता ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारियों को लगाएंगे तो विकास कहां होगा. भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को खत्म करना चाहती है. विपक्ष का हर नेता इन्हें बेईमान लुटेरा दिखाई देता है. जनता इनको आगामी चुनाव में सबक सिखाएगी. भाजपा के लोग अपने गिरेबान में नहीं झांकते. भाजपाइयो ने पूरा देश व प्रदेश लूट लिया है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 1988 में मैंने भी चुनाव लड़ा था. तब एक छत्र राज कांग्रेस का हुआ करता था लेकिन कांग्रेश ने कभी भी किसी व्यक्ति को मैदान में उतरने से नहीं रोका. भाजपा सहकारिता चुनाव के लिए नामांकन तक दाखिल करने नहीं दे रही है. अधिकारियों का काम है कि सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सभी अधिकारी जनता को लूटने में लगे हुए हैं.

शिवपाल सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अधिकारियों से लेकर मंत्री तक कोई ईमानदार नहीं बचा. अस्पतालों की दुर्दशा है, दवाइयां है नहीं. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जो कि मरीज को कंबल तक उपलब्ध नहीं करा सके, सिर्फ मीडिया के जरिए चर्चा में रहते हैं. सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव करहल विधानसभा क्षेत्र के नगरिया गांव में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे थे. यहीं पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये बातें कहीं.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का ऐलान, नवरात्र में देवी और अखंड रामायण पाठ के लिए हर जिले को मिलेंगे एक लाख रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details