उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी नकली खाद फैक्ट्री मामला: सपा ने लगाया आरोप, 'दोषियों को बचाने की हो रही कोशिश' - Raid in fake manure factory in Mainpuri

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में नकली खाद बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी की गई. इस मामले में जिला प्रशासन पर बीजेपी के पूर्व विधायक के परिवार पर कार्रवाई न करने का आरोप है.

नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़.

By

Published : Oct 9, 2019, 8:28 PM IST

मैनपुरी:जिले में थाना कोतवाली क्षेत्र के इटावा रोड पर खाद फैक्ट्री के गोदाम में छापेमारी हुई. इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली खाद बनाने के उपकरण, सामग्री, खाली बैग और बड़ी संख्या में बनी हुई नकली खाद बरामद की है.

इस मामले में समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन पर सत्ता पक्ष के पूर्व विधायक पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. समाजवादी पार्टी ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है.

नकली खाद बनाने की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के कोतवाली क्षेत्र के इटावा रोड पर नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है.
  • जिले के अधिकारियों ने पूरे मामले में केवल जो मजदूर कर्मचारी पकड़े गए थे उनपर कार्रवाई की है.
  • आरोप है कि सत्ता पक्ष के दबाव के कारण प्रशासन ने बीजेपी के पूर्व विधायक अशोक चौहान को बचाने का काम किया है.
  • इस मामले में आज सभी समाजवादी पार्टी के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया.
  • सपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
  • सपा का आरोप है कि नकली खाद के गोरखधंधे से किसानों को लूटा गया है.

बीते दिन मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के इटावा रोड पर गोदाम में छापा मार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में नकली खाद बनाने के उपकरण, सामग्री, खाली बैग व बड़ी संख्या में बनी हुई नकली खाद की बोरियां बरामद की गईं. ये कार्रवाई जिलाधिकारी और पुलिस ने की थी. वहां पर मौजूद कर्मचारियों से अधिकारियों ने पूछताछ की थी, जिसमें फैक्ट्री भाजपा नेता की बतायी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details