उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी के कोरोना संक्रमित मरीजों को सैफई मेडिकल कॉलेज नहीं करेगा भर्ती - covid 19 news in hindi

सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मौजूदा वक्त में संसाधनों की कमी है. इस वजह से मैनपुरी से किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को वह अपने यहां भर्ती नहीं कर पाएंगे.

मैनपुरी के कोरोना संक्रमित मरीजों को सैफई मेडिकल कॉलेज नहीं करेगा भर्ती
मैनपुरी के कोरोना संक्रमित मरीजों को सैफई मेडिकल कॉलेज नहीं करेगा भर्ती

By

Published : Apr 25, 2021, 3:38 AM IST

मैनपुरी : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए मैनपुरी के किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को अपने यहां भर्ती करने से मना कर दिया है.

दरअसल, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते स्थानीय अस्पतालों पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. डॉक्टर व अन्य फ्रंटलाइन वर्कर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं और काल के गाल में समा रहे हैं. इसके चलते लगातार लोगों को अच्छी मेडिकल सुविधा के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा था. लेकिन अब वहां के कॉलेज प्रबंधन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें :ऑक्सीजन के अभाव में परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे की मौत

जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1669

यूपी के मैनपुरी जनपद में कोरोना की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 390 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 5609 को गया है. इसमें 3846 लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि 94 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल एक्टिव केसों की संख्या 1669 है.

अपर जिलाधिकारी बी.राम ने किया लेवल 2 अस्पताल का निरीक्षण

जिले में संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए स्वास्थ विभाग ने जिला अस्पताल में ही एक ओर आइसोलेशन लेवल 2 अस्पताल बनाया है. यहां फिलहान 16 कोरोना मरीजों का उपजार चल रहा है. ये सभी मरीज वेंटिलेटर पर हैं. यहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आये अपर जिलाधिकारी बी.राम ने ईटीवी को बताया कि अब गंभीर मरीजों को सैफई मेडिकल कॉलेज भर्ती नहीं करेगा. इसके लिए वहां के अधिकारियों ने संसाधनों की कमी का हवाला दिया है. दावा किया कि मैनपुरी के एल 2 अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. मरीजों को हर संभव बेहतर इलाज देने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details