उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यातायात नियमों का पालन करने वालों को दिए गुलाब के फूल

यूपी के मैनपुरी में ट्रैफिक पुलिस ने तायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया. वही नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को समझाया और हिदायत दी.

मैनपुरी पुलिस.
मैनपुरी पुलिस.

By

Published : Jan 25, 2021, 5:48 AM IST

मैनपुरीः सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल शुरू की है. शहर में रविवार को यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को पुलिसकर्मी गुलाब फूल देकर सम्मानित किया. वही नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को समझाया.

यातायात माह का शुभारंभ हो चुका हैं और सड़क दुर्घटनाओ को लेकर सरकार गंभीर है. सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारी जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत लोगों के साथ बैठकें कर रहे हैं. स्कूलों में जाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियम का पाठ पढ़ाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को शहर में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने हाथों में चौराहों पर गुलाब का फूल लिए हुए खड़े थे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ऐसे वाहन चालकों को रोक रहे थे जो यातायात नियमों का पालन कर रहे थे और उनको उत्साहवर्धन के लिए गुलाब का फूल दे रहे थे. वही यातायात नियमों के जो लोग पालन नहीं कर रहे थे उनको समझाया गया. उनको उनकी जान की कीमत बताई गई और हिदायत दी की नियमों का पालन न करने पर जुर्माना वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details