उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: कोविड-19 से बचाव के लिए रोडवेज चालकों को नहीं मिल रही सुविधाएं - up roadways

यूपी के मैनपुरी में रोडवेज चालकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. परिवहन विभाग के संविदा पर तैनात चालक बेरुखी का शिकार हो रहे हैं. चालकों को केवल एक बोतल में सैनिटाइजर दिया जाता है. वहीं रास्ते में खाने की कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है.

कोविड-19 से बचाव के लिए रोडवेज चालक को नहीं मिल रही सुविधाएं
कोविड-19 से बचाव के लिए रोडवेज चालक को नहीं मिल रही सुविधाएं

By

Published : May 12, 2020, 12:35 AM IST

Updated : May 29, 2020, 3:48 PM IST

मैनपुरी: जिले में परिवहन विभाग के संविदा पर तैनात चालक बेरुखी के शिकार हो रहे हैं. कोरोना बीमारी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से उनको सिर्फ एक बोतल में सैनिटाइजर दिया जाता है. इसके अलावा जनपद से निकलने के बाद चालकों के लिए खाने की व्यवस्था भी नहीं है.

कोविड-19 के चलते अन्य स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद में पहुंचाने के लिए यह जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग को दी है. प्रत्येक जिले में रोडवेज की बसें प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाती है. इसी क्रम में लगातार रोडवेज के चालक लगे हुए हैं. लेकिन चालकों के लिए विभाग की तरफ से कोरोना से बचने के लिए उपाय नहीं किए गए हैं.

मैनपुरी जनपद में तैनात संविदा रोडवेज चालक ने बताया कि परिवहन विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. रात दिन हम बसों को चला कर प्रवासी मजदूरों को पहुंचा रहे हैं. सिर्फ बचाव के नाम पर एक सैनिटाइजर दिया गया है. खाली होने के बाद बोतल जमा करनी पड़ती है. इस थोड़े से सैनिटाइजर से स्टेरिंग सैनिटाइज करें कि हाथों को सैनिटाइज करें. साथ ही सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी हमारे साथ जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: कोरोना संदिग्ध परिवार को पड़ोसी कर रहे परेशान, नहीं खरीदने दे रहे राशन

Last Updated : May 29, 2020, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details