उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल दहलाने वाला वीडियो, ट्रक ने कार को टक्कर मारकर 200 मीटर तक घसीटा - मैनपुरी में सड़क हादसा

मैनपुरी में रविवार देर रात सदर कोतवाली के भदावर हाउस के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक करीब 200 मीटर तक कार को घसीटा ले गया.

मैनपुरी में हादसा
मैनपुरी में हादसा

By

Published : Aug 8, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Aug 8, 2022, 11:20 AM IST

दिल दहलाने वाला वीडियो, ट्रक ने कार को टक्कर मारकर 200 मीटर तक घसीटा

मैनपुरी:जिले में एक ऐसा भीषण हादसा सामने आया है, जिसको देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. रविवार देर रात सदर कोतवाली के भदावर हाउस के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक करीब 200 मीटर तक कार को घसीटा ले गया.

यह भी पढ़ें:Viral video: पहले मनाया जन्मदिन, फिर बेल्ट से दे दनादन की बर्थेडे ब्वॉय की पिटाई, देखें सिविल अस्पताल का ये वीडियो

हालांकि, इस हादसे में सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव बाल-बाल बच गए. जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय देवेंद्र सिंह यादव कार में अकेले थे. सपा जिलाध्यक्ष गाड़ी से करहल रोड स्थित अपने आवास जा रहे थे. उन्होंने कहा कि यह किसी न किसी की साजिश है. मेरी हत्या का प्रयास किया गया है. सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.

मैनपुरी में सड़क हादसा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 8, 2022, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details