उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी में रिटायर्ड फौजी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी मौसेरा भाई और उसके बेटे फरार - mainpuri crime news

मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड फौजी की पीट-पीटकर हत्याकर दी गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में मौसेरे भाई और उसके बेटों ने पीट-पीटकर रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी.

मैनपुरी में रिटायर्ड फौजी की हत्या
मैनपुरी में रिटायर्ड फौजी की हत्या

By

Published : Aug 30, 2021, 11:07 PM IST

मैनपुरी : जिले भोंगाव कस्बा गाड़ी हटाने को लेकर हुई विवाद में मौसेरे भाई ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

भोगांव थाना क्षेत्र के कस्बा भोगांव रजवाना रोड स्थित महामाया एकेडमी स्कूल के सामने मोहल्ला चौधरी निवासी श्यामलाल फौजी और शुघर सिंह दोनों आपस में मौसेरे भाई हैं. दोनों के बीच दरवाजे पर खड़ी पिकअप वैन को लेकर सोमवार को गाली-गलौज हो गई. जिसके बाद शुघर सिंह ने अपने पुत्रों शैलेंद्र, जीतू, अंकित और पुत्री साधना के साथ मिलकर श्यामलाल पर धावा बोल दिया. आरोपियों ने श्यामलाल को लाठी-डंडों से प्रहार करके अधमरा कर दिया. इसके बाद परिजन जब घायल श्यामलाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचते तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर पड़े शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा कि सोमवार को श्यामलाल फौजी के घर में जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां चल रही थीं, इस दौरान आरोपी शुघर सिंह अपनी पिकअप लेकर आया और उसे श्यामलाल के घर के दरवाज के सामने खड़ा कर दिया. जिसके बाद गाड़ी हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मकान को लेकर काफी समय से झगड़ा चला आ रहा था. इसी बात को लेकर रिटायर्ड फौजी की हत्या की गई है. हत्या के उपरांत हत्यारोपी घर मे ताला लगाकर फरार हो गए है, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details