मैनपुरीःकांशीराम आवासीय योजना में फर्जी तरीके से गलत तथ्य देकर आवास हथियाने वालों पर योगी सरकार कार्रवाई का मन बना चुकी है. जिले में ऐसे 310 आवासों को खाली कराने के लिए प्रशासन ने कालोनियों के बाहर नोटिस चस्पा करना शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि फर्जी तरीके से लोगों ने गरीबों का आवास अपने नाम करा लिया और दूसरे लोगों को किराए पर देकर खुद दूसरी जगहों पर रह रहे हैं.
मैनपुरी शहर से लगी हुई कांशीराम कालोनी और आजाद नगर में बनी कालोनी में पिछले कई वर्षों से लोग रह रहे हैं. प्रशासन को सूचना मिली कि मौजूदा वक्त में गलत और तथ्य छुपाकर आवासों को आवंटन अपने नाम कर लिया गया है. ऐसे लोग आवंटित हुए आवासों में नहीं रह रहे हैं और दूसरों को आश्रय दिए हुए फर्जीवाड़े की सूचना के बाद प्रशासन ने इसका कई स्तर से जांच के बाद अब इन कालोनियों के बाशिंदों को बेघर करने की कार्रवाई में जुट गई है.
प्रशासन की कार्रवाई से इन आवासों में रह रहे लोगों में दहशत का माहौल है. बीते कई सालों से इन कालोनियों रहते आ रहे लोगों पर अपना आशियाना छीने जाने का डर पैदा हो गया है. हालांकि प्रशासन ने लोगों को दोबारा अपने आवास आवंटन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही है, जिससे लोगों के पास अपना घर बचाने का एक मौका है. इसके बाद भी जो लोग दस्तावेज समय से प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे उन्हें आवास खाली करना पड़ेगा.