मैनपुरीः न्याय अधिकारियों ने वेतन के अंशदान से किया राशन वितरण
मैनपुरी में न्याय अधिकारियों ने वेतन का अंशदान किया. इस दौरान प्रशासन के माध्यम से गरीब-निर्धन व्यक्तियों को चिन्हित कर राशन वितरण किया गया.
मैनपुरी:जिले में न्याय अधिकारियों ने वेतन का अंशदान कर गरीबों में राशन वितरण किया. अबतक 200 लोगों को न्याय अधिकारी अपने वेतन के अंशदान से राशन वितरण कर चुके हैं.
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से सब कुछ थम गया है. इसी कारण सरकार लोगों को अधिक से अधिक राहत देने का प्रयास कर रही हैं. इससे न्यायालय विभाग भी अछूता नहीं है. जिला जज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से न्याय अधिकारियों ने अपने वेतन का अंशदान करके राशन एकत्रित किया.
प्रशासन के माध्यम से ऐसे गरीब-निर्धन व्यक्तियों को चिन्हित कर लिस्ट जारी की. शहर से लगे हुए गांव नगला गहियर प्राथमिक विद्यालय में विधिक प्राधिकरण के सचिव अमित मिश्रा ने 25 गरीब निर्धन परिवारों को राशन वितरण किया. राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया.