मैनपुरी: सपा का किला भेदकर बीजेपी से विधायक बने रामनरेश अग्निहोत्री को योगी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. उत्तर प्रदेश सरकार में रामनरेश अग्निहोत्री को आबकारी कैबिनेट मंत्री बनाया गया. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार मैनपुरी आने पर कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि अवैध कच्ची शराब का कारोबार बंद किया जाएगा. साथ ही मैनपुरी में उद्योग की स्थापना की जाएगी.
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार मैनपुरी पहुंचे रामनरेश अग्निहोत्री, कही ये बात - आबकारी विभाग
उत्तर प्रदेश सरकार में रामनरेश अग्निहोत्री को आबकारी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद रामनरेश अग्निहोत्री पहली बार मैनपुरी पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं उनका जमकर स्वागत किया.
मैनपुरी पहुंचे रामनरेश अग्निहोत्री.
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
- उत्तर प्रदेश का मैनपुरी जिला समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है.
- हमेशा से ही यहां समाजवादी पार्टी का वर्चस्व रहा, लेकिन समाजवादी पार्टी के गढ़ में बीजेपी से भोगांव विधानसभा में रामनरेश अग्निहोत्री ने जीत दर्ज की.
- योगी सरकार ने उनकी कार्यशैली को देखते हुए आबकारी विभाग सौंपा है.
- पहली बार कैबिनेट मंत्री बनने के बाद शुक्रवार को वह मैनपुरी पहुंचे.
- इस दौरान फूल-मालाओं के साथ स्वागत का सिलसिला जारी रहा.
- जिससे बेरोजगारी कम हो ब आबकारी का राजस्व बढ़ाने को प्राथमिकता दी जाएगी
काफी हद तक शराब माफियाओं की कमर टूटी है. साथ ही कच्ची शराब पर सरकार अंकुश लगाने में कामयाब रही है. मैनपुरी में उद्योग लगाने के लिए जोर दिया जाएगा, जिससे बेरोजगारी कम हो. साथ ही आबकारी विभाग में राजस्व बढ़ाने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी.
-रामनरेश अग्निहोत्री, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार