मैनपुरी: ईशन नदी (Ishan river mainpuri) में शनिवार को एक तैरने वाला पत्थर मिला है. इस पत्थर पर 'राम' लिखा (Ram floating stone) हुआ है. इस पत्थर का वजन 5.700 किलोग्राम है. पानी में तैरने वाला ये पत्थर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पत्थर को लोग धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे हैं.
यह वायरल वीडियो थाना बेवर इलाके के अहमलपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि बीती 30 जुलाई की सुबह गांव के कुछ छोटे बच्चे नदी में मछलियां पकड़ रहे थे. उसी दौरान नदी के किनारे एक काला सा पत्थर तैरता हुआ दिखाई दिया. पत्थर को बच्चों ने नदी से निकाल लिया. उस पत्थर पर राम लिखा हुआ है. पत्थर को तोड़कर देखा तो वह ठोस निकला. इसके बाद पत्थर को पुनः जोड़ दिया गया. लोग इस पत्थर को धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे है.