उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मैनपुरी: वेंटिलेटर नहीं मंगा सका स्वास्थ्य विभाग, सांसद ने वापस ली 25 लाख निधि

By

Published : May 26, 2020, 4:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में राज्य सभा सांसद ने सासंद निधि से दी गई धनराशि वापस ले ली है. उन्होंने यह धनराशि वेंटिलेटर खरीदने के लिए दिए थे. हालांकि दो महीने बाद भी वेंटिलेटर नहीं खरीदा जा सका.

mainpuri news
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय

मैनपुरी: जिले में भाजपा के राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह ने महामारी काल में विकास कार्यों में कटौती करके 25 लाख की निधि स्वास्थ्य विभाग को वेंटिलेटर खरीदने के लिए दी थी. वहीं दो माह बीतने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग इस निधि से वेंटिलेटर नहीं खरीद सका. इसके बाद सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सांसद निधि वापस ली.

यूपी के मैनपुरी जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए भाजपा से राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह ने 25 लाख की निधि कोरोना बंदी के दौरान डीएम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को दी थी. इसके साथ ही पत्र में उन्होंने साफ कहा था इस निधि का उपयोग वेंटिलेटर खरीदने के लिए किया जाए.

हालांकि 2 माह बीत जाने के बाद भी इस निधि का स्वास्थ्य विभाग उपयोग नहीं कर सका और शासन ने मैनपुरी जनपद के लिए चार वेंटीलेटर भेज दिए हैं. इसके बाद राज्यसभा के सांसद ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर निधि वापस मांगी. जिलाधिकारी मैनपुरी ने 25 लाख की सांसद निधि वापस कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details