उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: कमीशन न देने पर प्रधान प्रतिनिधि ने प्रधानाध्यापक को पीटा

योगी राज में कानून और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के खूब दावे किए जाते हैं. जबकि सच्चाई ऐसी नजर नहीं आती. जनपद में एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जब प्रधान के प्रतिनिधि को कमीशन देने से मना कर दिया तो उसने प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी. इससे नाराज शिक्षकों ने कार्रवाई न होने पर चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

शिक्षक के समर्थन में उतरा प्राथमिक शिक्षक संघ

By

Published : Apr 6, 2019, 11:27 PM IST

मैनपुरी : योगी सरकार के राज में कानून व्यवस्था का दावा किया जाता है, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिलता है. जनपद में शिक्षक को पीटे जाने का मामला सामने आया है. बताया गया कि कन्वर्जन मनी की धनराशि पर कमीशन न देने पर प्रधान के प्रतिनिधि ने शिक्षक की पिटाई कर दी.

शिक्षक के समर्थन में उतरा प्राथमिक शिक्षक संघ

जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया में शरद यादव प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं. शनिवार को वह ग्राम प्रधान नेगमा के यहां कन्वर्जन मनी की धनराशि के लिए चेक पर हस्ताक्षर कराने गए थे. प्रधान प्रतिनिधि गुंजन कुमार ने प्रधानाध्यापक से कहा कि 500 रुपए दीजिए तब हस्ताक्षर करूंगा. साथ ही उसने कहा कि मैं सभी से 20 से 30 प्रतिशत कमीशन लेता हूं और पार्टी भी लूंगा. इस पर शिक्षक ने प्रधान प्रतिनिधि से कहा कि आप मेरा स्कूल चेक करा लीजिए. मैं सही से स्कूल में काम करता हूं.

इस बात पर प्रधान प्रतिनिधि ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं और शिक्षक का गला पकड़ कर मारने लगा. शिक्षक ने बताया कि मुझे गांव वालों ने पकड़कर मेरी गाड़ी में बंद कर दिया और मैं गाड़ी लेकर भाग आया. मैंने उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराया और न्याय पंचायत सामान के समस्त विद्यालयों के शिक्षक स्कूल बंद कर किसनी थाने पहुंच गये. सबने मिलकर ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी. वहीं शिक्षकों का कहना है कि आज शाम तक प्रधान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का निर्णय ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details