मैनपुरी:उत्तर प्रदेश सरकार प्रशासन सख्त हैं फिर भी पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ राही है. इसी क्रम में शनिवार को जिले में दूसरे जिलों से आए मजदूरों से रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है. मजदूरों का कहना है कि सादी वर्दी में खड़े चार सिपाहियों से उनसे 20 हजार रुपए की मांग की. मौके पर पहुंची मीडिया कर्मियों को देखकर सिपाही भाग खड़े हुए. घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी विनोद कुमार ने पूरे मामले की जांच सीओ सीटी संतोष कुमार को सौंप दी है.
illegal recovery from laborers: दूसरे जिले से गद्दे बेचने आए मजदूरों से पुलिस कर्मियों ने की अवैध वसूली, जांच के आदेश - मजदूरों से अवैध वसूली
मैनपुरी में दूसरे जिले से गद्दे से बेचने आए मजदूरों से पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. सीओ सिटी ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.
पीड़ित मजदूर और ड्राइवर के मुताबिक मामला शनिवार शाम थाना कोतवाली ईसन नदी के पास का है. जहां पुलिस लाइन में तैनात 4 सिपाही एक गाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे. तभी सामने से आकर रूके ट्रक को सभी सिपाही देखते रहे. फिर कुछ देर बाद ट्रक चालक से सिपाही ने कागज मांगे. जिला मुरादाबाद निवासी ट्रक चालक ने कागज दिखाए. इसके बावजूद नशे में धुत चारों सिपाही ने चालक और अन्यों से 20 हजार रूपए की मांग की.
जिसका ट्रक में बैठे मजदूरों ने विरोध किया. तो चारों पुलिसकर्मियों ने मजदूरों को जेल भेजने और एनकाउंटर करने की धमकी दी. मजदूरों ने बताया कि वह मुरादाबाद से गद्दे बेचने आए थे. सूचना पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया और जिले में एक घंटे पहले ही चार्ज लेने वाले एसपी विनोद कुमार को इसकी सूचना दी. जिसके बाद रविवार को एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सिटी सन्तोष कुमार को सौंप दी.
सीओ सिटी ने बताया की शनिवार को एक टीवी चैनल के माध्यम से सूचना मिली थी. जिसमें ट्रक के पास खड़ा एक मजदूर बता रहा था कि कुछ पुलिस वाले उन्हे रोकर कर पैसे मांग रहे हैं. इस मामले में जांच के आदेश दिए गए है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:अमेठी में जांच के नाम पर प्रवासी मजदूरों से वसूली