मैनपुरी: जनपद में थाना कुरावली क्षेत्र के सुजरई गांव निवासी मोहित कुमार 2018 बैच का सिपाही था. इसकी तैनाती जनपद आगरा के खंदौली थाना में थी. गुरुवार को बाइक से कुरावली से मैनपुरी अपनी बहन के यहां जाने के लिए निकला था.
मैनपुरी: तेज गति से आ रहे ट्रक ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौत - policeman dead in mainpuri
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सड़क हादसे में एक सिपाही की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.
पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में हुई मौत.
गैलानाथ पुल पर पहुंचा तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और सिपाही को रौंदते हुए निकल गया. इससे सिपाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर ही ट्रक को कब्जे में ले लिया. हालांकि चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: शिक्षक के प्यार में पड़ी छात्रा पहुंची थाने, कहा- परिजन दे रहे जान से मारने की धमकी