मैनपुरी:जिले की थाना पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दो तस्करों को पकड़ा है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों के पास से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया है. बताया जा रहा है यह गांजे की खेप उड़ीसा के कटक से लाई जा रही थी.
जिले की पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी, जब कटक (उड़ीसा) से ट्रक में भरकर लाए जा रहे 6 कट्टों में 204 किलोग्राम गांजा सहित दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा. पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर देर रात भावत चौराहे पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली कि कटक से एक ट्रक जो कि यहां मैनपुरी से कबाड़ लेकर गया था और वापसी में उसी गाड़ी में छुपाकर 6 कट्टे गांजा लेकर आ रहा है.