मैनपुरी: जिले में अपहरण के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कुछ ही घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. मामले की तह खोलने के बाद पता चला कि बच्चा परिजनों से गुस्सा था और उसने रिश्तेदार के यहां जाकर शरण ली थी. सकुशल बच्चे की बरामदी के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धक हेतु 15 हजार का नगद इनाम दिया.
ये था पूरा मामला
यूपी के मैनपुरी जिले में थाना बेवर क्षेत्र के मझोला गांव निवासी उमेश चंद्र का पुत्र 14 वर्षीय शैलेंद्र प्रताप कक्षा सातवीं का छात्र है. वह सोमवार शाम को साइकिल से निकला था. देर रात तक जब वापस घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए और अपहरण का अंदेशा जताने लगे. इसी के मद्देनजर बेवर थाने में जाकर तहरीर दी. तत्काल थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया और अपहरण का मामला दर्ज किया.
बच्चे को ढूंढने के लिए लिए टीमें गठित कर दी गई. रात भर टीमों ने अथक प्रयास किया, जिसके उपरांत उनको बच्चे की लोकेशन चंपाहार थाना बसरेहर, जनपद इटावा मिली. बसरेहर बच्चे का मौसा का घर है. वहां पर बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद किया और वापस ले आई. सकुशल बरामदगी के चलते एसपी अजय कुमार ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन करने के लिए 15 हजार का नकद इनाम दिया.