उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: पुलिस ने कुछ ही घंटे में छात्र को सकुशल किया बरामद, एसपी ने दिया 15 हजार इनाम - मैनपुरी की खबरें

मैनपुरी की बेवर थाना क्षेत्र में एक बच्चे की अपहरण की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ घंटे के अंदर ही उसे बरामद कर लिया. मामला खुलने के बाद पता चला कि बच्चा घर से गुस्सा होकर अपने मौसी के घर चला गया था. पुलिस टीम की के काम से खुश होकर एसपी ने 15 हजार रुपए का नकद इनाम दिया है.

Mainpuri news
बच्चा परिवार से गुस्सा होकर अपने मौसी के घर चला गया था.

By

Published : Jul 28, 2020, 7:25 PM IST

मैनपुरी: जिले में अपहरण के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कुछ ही घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. मामले की तह खोलने के बाद पता चला कि बच्चा परिजनों से गुस्सा था और उसने रिश्तेदार के यहां जाकर शरण ली थी. सकुशल बच्चे की बरामदी के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धक हेतु 15 हजार का नगद इनाम दिया.

ये था पूरा मामला

यूपी के मैनपुरी जिले में थाना बेवर क्षेत्र के मझोला गांव निवासी उमेश चंद्र का पुत्र 14 वर्षीय शैलेंद्र प्रताप कक्षा सातवीं का छात्र है. वह सोमवार शाम को साइकिल से निकला था. देर रात तक जब वापस घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए और अपहरण का अंदेशा जताने लगे. इसी के मद्देनजर बेवर थाने में जाकर तहरीर दी. तत्काल थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लिया और अपहरण का मामला दर्ज किया.

बच्चे को ढूंढने के लिए लिए टीमें गठित कर दी गई. रात भर टीमों ने अथक प्रयास किया, जिसके उपरांत उनको बच्चे की लोकेशन चंपाहार थाना बसरेहर, जनपद इटावा मिली. बसरेहर बच्चे का मौसा का घर है. वहां पर बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद किया और वापस ले आई. सकुशल बरामदगी के चलते एसपी अजय कुमार ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन करने के लिए 15 हजार का नकद इनाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details