मैनपुरी: थाना कोतवाली शहर के करहल रोड निवासी बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मदन चौहान की जनवरी 2017 में शूटरों ने पेट्रोल पंप पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड में दो लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अब तक फरार है. पुलिस अधीक्षक ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें लगाकर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. वहीं अब इस प्रोत्साहन राशि को आईजी रेंज आगरा ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अजय कुमार. दरअसल, साल 2017 में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मदन चौहान इटावा-करहल मार्ग पर कांकन के पास पेट्रोल पंप पर बैठे हुए थे. तभी अचानक एक वैगनआर रुकी और उसमें सवार लोगों ने पेट्रोल डलवाने की बात कही. इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरकर फायरिंग करने लगे, जिसमें वहां मौजूद गार्ड और भाजपा जिलाध्यक्ष को गोली मार दी गई.
शूटरों की ओर से की गई इस फायरिंग से यह अनुमान लगाया गया कि उसने पुरानी दुश्मनी के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया. वहीं समय रहते सूचना मिलने पर पुलिस ने इन शूटरों की घेराबंदी कर ली. पुलिस की फायरिंग में एक शूटर घायल हो गया और बाद में उसकी मौत भी हो गई. इस फायरिंग में शामिल शूटरों में से एक शामली का और दूसरा मुजफ्फरनगर का था.
हालांकि इतना समय बीतने के बाद भी सिंगार नगर के रहने वाले मुख्य आरोपी आशु गौर की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई हैं. एसपी ने पहले आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. वहीं अब आईजी आगरा ए सतीश गणेश ने मुख्य आरोपी की इनाम राशि को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये