मैनपुरी: प्रदेश में अपराधी पुलिस प्रशासन को धता बताते हुए बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने में असहाय साबित हो रही है. ऐसा ही एक घटनाक्रम जिले के थाना भोगांव क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर में हुआ था, जहां 13 अप्रैल को एक सिरफिरे ने खेत में काम कर रही मां-बेटी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस दोहरे हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई थी. वहीं पुलिस उस हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में अभी तक नाकाम साबित हुई है.
सिरफिरे ने मां-बेटी की गोली मारकर की थी हत्या. हत्या के संबंध में पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन रसूख के चलते उनको भी रिहा कर दिया गया. वहीं रिहा होकर बाहर आए लोग पीड़ित परिवार को लगातार धमका रहे हैं, पर पुलिस इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रही है.
सिरफिरे ने मां-बेटी की गोली मारकर की थी हत्या
मृतका की दूसरी बेटी जो हत्या के वक्त खेत में मौजूद थी, उसने ईटीवी को बताया कि उसके सामने ही सिरफिरे ने उसकी मां और बहन को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं चश्मदीद बेटी किसी तरह घटना स्थल से भागकर खुद की जान बचाई. हत्या के बाद से वह खौफ में जी रही है, उसे लगातार दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है, लेकिन स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी है.
अपाहिज पिता और बेटी को जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार में उसकी मां, बहन और उसका अपाहिज पिता था. उसका परिवार किसी तरह मेहनत मजूरी करके अपना पेट पालता था, लेकिन उसके परिवार को उजाड़ कर रख दिया गया. वहीं पुलिस की उदासीनता के चलते हत्याकांड का आरोपी अभी तक नहीं पकड़ा गया. पुलिस हत्यापरोपी को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
पुलिस के पास नहीं कोई जवाब
जब पुलिस अधिकारियों से इस हत्याकांड के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं, हालांकि उनका कहना है कि शैतान सिंह नाम का हत्यारोपी है, जिसका कोई परिवार में नहीं है, वह एक ढाबे में काम करता था.
हत्यारोपी धमकी दे रहा है. परिवार में मेरे पिता अपाहिज हैं. वह चल फिर नहीं सकते. मैं अकेली हूं, कोई मेरी मदद नहीं कर रहा है. इतना समय बीत जाने के बाद भी हत्यारा खुलेआम घूम रहा है.
-नीलम, चश्मदीद बेटी