मैनपुरीःजनपद के कुरावली हाईवे पर शुक्रवार को पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि बिछवा थाना क्षेत्र (Bichhwa police station area) की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुरावली हाईवे पर इनामी बदमाश को घेर लिया. यह देखकर बदमाश भागने लगा. इसके बाद बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बदमाश 50 हजार का इनामी है, जो डकैती, लूट के साथ 17 मामलों में वांछित चल रहा था.