उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैनपुरी: 24 घंटे में पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार - loot khulasa in mainpuri

यूपी के मैनपुरी में पुलिस ने 17 मार्च को हुई दिनदहाड़े लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से माल भी बरामद किया है.

पुलिस ने चोरों का किया पर्दाफाश
पुलिस ने चोरों का किया पर्दाफाश

By

Published : Mar 20, 2020, 7:42 AM IST

मैनपुरी:जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो दिन पहले थाना भोगांव के मोहल्ला जौहरी नगर में जनरल स्टोर की दुकान से लूट की घटना का पर्दाफाश किया है.

लूट की घटना का खुलासा.
  • 17 मार्च की सुबह दो अज्ञात बदमाश घर में घुस गए.
  • इस दौरान चोरों ने घर में रह रहीं महिलाओं को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया.
  • चोरों ने लाखों की ज्वेलरी समेत चालीस हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए.
  • पुलिस ने दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई थी.
  • पुलिस ने तीन बदमाश को 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पुलिस को 15,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया है.

ये भी पढ़ें: मैनपुरी: अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश, दो लुटेरे गिरफ्तार

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
जानकारी के मुताबिक मुख्य अभियुक्त मोहल्ला भोगांव जौहरी नगर का रहने वाला है. यह पिछले 3 दिन से लगातार घर की रेकी कर रहा था. बदमाश लूट के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. बदमाश कुछ दिन पूर्व जमानत पर रिहा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए सभी सामान को बरामद कर लिया है. साथ ही इनके कब्जे से दो तमंचा, चार कारतूस भी बरामद किए गए हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details